Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ग्राम पंचायत खिरियावा में डीएम ने निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्रीमती सविता देवी को चाभी देकर किया

0 414

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में बुधवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह एवं डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित कचरा प्रसंकरण इकाई एवं प्रधान मंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

  • इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत खिरियावा में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती सविता देवी को चाभी दे कर किया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येन्द्र मोहन सिंह, निदेशक डी०आर०डी०ए०, बालमुकुन्द प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान. . .

1. जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजन के 05 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया।

2. ग्राम पंचायत खिरियायों में मानवघाट में बने पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

मदनपुर प्रखंड, बहुदेशीय भवन

3. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जीविका की समीक्षा की गई।

4. जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर खिरियावां पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता देवी, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार, बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रामानंद रविदास एवं पंचायत समिति के सदस्यों के द्वारा जिला पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डी०आर०डी०ए० का भव्य स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.