Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत समिति प्रतिनिधि के बीच हुई जमकर मारपीट, चार घायल, एक रेफर

0 307

 

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेढ़ना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व पंचायत समिति प्रतिनिधि के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में चार लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि घटना देव थाना क्षेत्र के करमडीह गांव की है। घायलों में प्रथम पक्ष से पंचायत समिति जुली देवी, प्रतिनिधि पति पिंटू सिंह व ससुर जीव रतन सिंह शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह के भाई बबलू सिंह शामिल है।

घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बबलू सिंह को रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पंचायत समिति प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम से घर से बाहर थे। घर मे सिर्फ पत्नी व पिता थे। तभी अचानक मुखिया प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ घर मे घुसे और पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए उसके गले से मंगलसूत्र व मोबाइल छीन लिए। छिनतई का विरोध करने पर पत्नी व पिता की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनो जख्मी हो गए। इधर शनिवार की सुबह पंचायत में हुए कार्य में मजदूरों का काया पैसा पहुंचाने जा रहा था। तभी रास्ता रोककर सभी लोगों ने हमला कर दिया और पास में रहे लगभग 50 हजार रुपये व मोबाइल फोन की छिनतई कर ली।

दूसरे पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि अप्पू सिंह ने बताया कि शनिवार को घर से बाहर किसी काम से निकले हुए थे। इसी बीच मंझले भाई बबलू सिंह को अकेला देखकर सभी लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बेढना पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति के बीच मारपीट की सूचना मिली है। दोनो पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.