Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में गुप्त सूचना पर एक गोदाम से 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, होली पर खपाने की थी तैयारी

0 293

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी इसका अवैध व्यापार जारी है। खासकर इधर हाल के दिनों में लगातार पुलिस बड़े पैमाने पर अवैध शराब को जब्त कर रही है। इसका कारण भी है। कुछ दिनों के बाद ही होली का त्योहार है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए ही शराब तस्कर के गिरोह एकाएक सक्रिय हो गये हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है और लगातार सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में बुधवार को औरंगाबाद जिले में बड़ी सफलता उस समय पुलिस को मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की शराब जब्त कर ली।

दरअसल जिले की गोह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बड़े पैमाने पर शराब की खेप होली के लिए लाई गई है।मामला थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव में की है। सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव में छापेमारी की।जहां से एक बंद कमरे से अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद की गई।

इस बारे में गोह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि छापेमारी में एक विक्टा और एक चार पहिया सूमो वाहन में शराब भरी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने फिर इसे ट्रैक्टर और पिकअप से थाने में लाया।

थाना प्रभारी के मुताबिक शराब माफिया होली के दिन में करोड़ों रुपये कमाने के लिए सोंच रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फ़ेर दिया है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। जांच अभियान जारी रहेगा। बिहार में शराब पूरी तरह से बैन है। फिर भी माफिया इसके कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.