Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत में 1594 वाद का निष्पादन के साथ कुल 3.72 करोड़ का कराया गया समझौता

0 81

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 05 वादों में कुल 36 लाख 40 हजार रूपये का समझौता कराया गया| पारिवारिक मामलें से सम्बन्धित 12 वाद, आपराधिक सुलहनीय मामलें से सम्बन्धित 389 वाद, एन आई एक्ट के 10, मामलों में 12.14 लाख का समझौता, टेलीफ़ोन के 03 मामलों में, माप तौल 01 इसके साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से सबन्धित 539 वाद तथा बैंक ऋण से सम्बन्धित मामलें का निस्तारण करते हुए कुल 3.23 करोड़ रूपये पक्षकारो को राहत दिया गया इस तरह कुल 1593 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल लगभग 3.72 करोड़ रूपये का समझौता कराया गया जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ो के मामले में न्यायालय से जुड़े मामलों में ज्यादा वादों का निष्पादन का रिकॉर्ड है| पिछला रिकॉर्ड 378 न्यायालय से जुड़े वादों के निष्पादन का था जो बढ़ कर 396 वादों का निष्पादन हुआ|

बजाज महाधमाका ऑफर

लोक अदालत में रिेकार्ड वादों के निष्पादन पर प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने कहा कि पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 389 सिर्फ न्यायालय के लंबित वाद को निष्पादित होना एक बहुत बडी उपलब्धि हैं जो जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संपूर्णानंद तिवारी, का मार्गदर्शन और सभी न्यायिक पदाधिकारियों, वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं लोक अदालत से जुडें समस्त लोगों के सहयोग से संभव हुआ है इसके लिये सभी को बहुत- बहुत बधाई एवं धन्यवाद।

इस पुरे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार, कर्मी श्री सुनील कुमार सिंह, परसुराम कुमार सिंह, संजय कुमार, टेक्निकल स्टाफ श्री अर्पणा सहाय, सुनील कुमार सिन्हा, और सहयोगी श्री नवरतन कुमार, गीता कुमारी, कुंदन कुमार सहित सभी अर्धविधिक स्वयं सेवकों की भूमिका भी सराहनीय रही|

शनिवार को आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत की मुख्य विशेषता यह रही की राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ- साथ स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन विधिक सेवा सदन में किया गया था जिसमे सुगर, विपी, के साथ साथ चिकित्सीय जाँच और दवा का वितरण,इत्यादि प्रमुख सुविधावों से वादकारियों के साथ साथ सभी उपस्थित लोगो ने लाभ उठाया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.