Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में डीएम सुहर्ष भगत ने ओवरलोडेड गाड़ियों और अवैध खनन को लेकर कारवाई करने का दिया निर्देश

0 674

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में ओवरलोडेड गाड़ियों की लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को अवैध खनन को रोकने हेतु छापेमारी की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अतरिक्त खनिज विकास पदाधिकारी, रोहतास से समन्वय स्थापित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एसडीएम सदर एवं एसडीपीओ को भी इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

अधीक्षक उत्पाद, शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया गया कि पुरानी गाड़ियां जिसमें राजसात का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है उनकी सूची थानावार बनाने का निर्देश दिया गया। अधीक्षक उत्पाद को जिले में अवैध शराब के ठिकानों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जप्त शराब के विनष्टिकरण की कार्रवाई यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत, खनिज विकास पदाधिकारी विकास कुमार पासवान, अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.