BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अगर डीलर राशन नहीं दे रहा है या वजन में गड़बड़ी है तो इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत होगी कारवाई
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश में आज भी आबादी का हिस्सा बेहद गरीब है। उसे आज भी ठीक से दो जुन की रोटी नसीब नहीं होती है। ऐसे में सरकार की ओर से करोड़ों गरीबों को सब्सिडी पर राशन मुहैया कराया जाता है। इसके तहत मामूली दर पर अनाज सरकार मुहैया करवाती है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें भी पूरी गड़बड़ी की जाती है और किसी न किसी बहाने से कई परिवारों को राशन नहीं मिल पाता है। कई बार या तो राशन मिल भी जाता है तो कम वजन और क्वालिटी से जुड़ी दिक्कतें सामने आती हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करना बेहद आसान है।
सबसे पहले आपको बता दें कि गरीब लोगों को यह मदद राशन की दुकान के जरिए दी जाती है। राशन दुकान चलाने वाले डीलर ही मुख्य तौर पर गड़बड़ियां करते हैं। लोग शिकायत करते हैं कि उन्हें राशन नहीं मिला या अगर मिला तो उसका वजन ठीक नहीं है। कई बार लोग घटिया क्वालिटी का अनाज मिलने की शिकायत करते हैं। अगर आपने भी ऐसी परेशानियों का सामना किया है तो सरकार ने आपके लिए शिकायत करना आसान बना दिया है। सरकार की ओर से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं और फिर तत्काल आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।
आप अपने राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन खोज सकते हैं। इसके लिए सरकारी वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट दी गई है। यहां से आप अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर निकाल सकते हैं और इन नंबरों पर कॉल करके गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित डीलर की जांच की जाएगी। अगर उसकी गलती पाई गई तो न सिर्फ उसकी डीलरशिप जाएगी, बल्कि जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है। यह है हेल्पलाइन नंबर्स:
• बिहार: 1800-3456-194
• झारखंड: 1800-345-6598, 1800-212-5512
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया था। लॉकडाउन लगने से बहुत सारे लोगों का रोजगार चौपट हो गया। फैक्ट्रियां बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हा गए। ऐसे में सरकार ने सब्सिडी पर या नि:शुल्क राशन देने की योजना का विस्तार किया। अभी भी देश भर में करोड़ों परिवारों को सरकार की ओर से मदद मिल रही है।