Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जल्दी करें ! डाक विभाग से निकली 10वीं पास अभ्यर्थियों के भी लिए बंपर बहाली

0 1,987

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सरकारी नौकरी की तलाश में काफी समय से भटक रहे युवाओं के लिए डाक विभाग खुशखबरी लेकर आया है। डाक विभाग से देशभर में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कुल 40889 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार सर्किल में कुल 1461 ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य पद हैं।

जबकि सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश सर्किल में है। यहां कुल 7987 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। ये भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के तौर पर की जानी है। आवेदन करने वाले आवेदक को 10 वीं यानी मैट्रिक पास होना चाहिए। आवेदकों का चयन 10वीं यानी मैट्रिक में प्राप्त अंक और संबंधित दस्तावेज की जांच के आधार पर होगा।

इस नौकरी के लिए डाक विभाग ने इस प्रकार की योग्यता निर्धारित की है। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। केंद्र सरकार के नियम के अनुसार ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों को उम्र सीमा में छूट दी जायेगी। डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। सामान्य वर्ग के आवेदकों को सौ रुपये का आवेदन फी पेमेंट करना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला आवेदकों को आवेदन फी नहीं देनाहै। आवेदक भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर लॉगइन कर फॉर्म फाइल सकते हैं। बहाली के बाद डाक सेवकों की न्यूनतम सैलरी दस हजार रुपये होगी।

पदों की संख्या इस प्रकार कैटेगरी के अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के लिए 667 पद,ओबीसी वर्ग के लिए 385 पद,एससी के लिए 196 पद,एसटी के लिए 50 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 124 पद वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 39 पद निर्धारित किये गये हैं । तो जल्द से जल्द आवेदन इसके वेबसाइट पर जाकर करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.