Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बीजेपी राज्यसभा में समान नागरिक संहिता बिल कैसे कराएगी पास, समझिए पूरी गणित को, ऐसा पहले भी हो चुका है

0 170

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: संसद के मानसून सत्र की घोषणा हो चुकी है। सत्र के हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। मानसून सत्र की शुरुआत नए संसद भवन से होगी, जिसका उद्घाटन बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। लेकिन इस सत्र में सबसे अधिक जिस बिल की चर्चा होगी वह है समान सिविल संहिता।

बाबूलाल कॉलेज

देश में यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या सच में बीजेपी इसे लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित करा लेगी ? क्या उसके पास इतनी बहुमत राज्यसभा में है। दरअसल आपको बता दें कि Common Civil Code पर अभी तक विधि आयोग को 8 लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं और सरकार यदि मुद्दे पर आगे बढ़ती है तो फिर यह सवाल उठता है कि आखिर राज्यसभा में बिल कैसे पास कराया जाएगा।

हालांकि इससे पहले सरकार ने राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद तीन तलाक और अनुच्छेद 370 जैसे महत्वपूर्ण और विवादास्पद बिल पारित कराए हैं। ऐसे में मोदी सरकार के लिए राज्यसभा में भी बिल पास कराना बड़ी चुनौती नहीं होगा।

अभी ऐसा है राज्यसभा का गणित

– राज्यसभा में फिलहाल 237 सदस्य हैं, इस लिहाज से बहुमत का आंकड़ा 119 है।

– राज्यसभा में अभी 8 सीटें खाली है, जिनमें 2 मनोनीत सांसदों की सीटें भी शामिल है।

– भाजपा व सहयोगी दलों के पास 109 सांसद हैं।

भाजपा व सहयोगी दल और उनकी सीट

– भाजपा – 92

– AIADMK – 4

– एजीपी – 1

– एनपीपी -1

– एसडीएफ -1

– आरपीआई- 1

– एमएनएफ- 1

– टीएमसीएम -1

– पीएमके -1

– मनोनीत -5

– निर्दलीय सांसद – 1

ऑप्शन -1: ‘आप’ करेगी राह आसान

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसद हैं। दिल्ली से 3 और पंजाब से 7 सदस्य राज्यसभा में है। आम आदमी पार्टी यदि राज्यसभा में Common Civil Code पर समर्थन करती है तो सरकार को बिल पास कराने को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ऑप्शन 2: राज्यसभा की 24 जुलाई को 10 सीटों पर चुनाव

24 जुलाई को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होने वाला है। इन 10 सीटों के चुनाव में गुजरात से 3 और गोवा से 1 सीट भाजपा को मिलना तय है। साथ ही पश्चिम बंगाल से भाजपा को पहली बार एक सीट मिलेगी। इस प्रकार भाजपा गठबंधन के पास कुल 114 सीटें हो जाएगी।

ऑप्शन 3: BJD और BRS भी कर सकती है समर्थन

UCC पास कराने के लिए मोदी सरकार को आम आदमी पार्टी के अलावा BJD-9, YSRCP-9 और BRS-7 जैसी पार्टियों से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। BRS ने कहा है कि वह बिल देखकर फैसला करेगी। वहीं आम आदमी पार्टी के अलावा BJD का समर्थन मिलता है तो राह आसान हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.