Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में निजी नलकूप लगवाईये मिलेगा 35000 रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठायें लाभ

0 2,497

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अगर आप निजी नलकूप के बारें में सोंच रहे हैं तो वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार इसके लिए जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी दे रही है। इसके लिए बिहार सरकार बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना चला रही है। इसके तहत 100 मीटर तक की गहराई के ट्यूबवेल के लिए 35000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। योजना का उद्देश्य सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना एवं सूखे के कारण होने वाले फसल नुकसान को कम करना है।

बजाज ऑफर ।

वहीं पात्रता आवेदक राज्य का नागरिक हो। दस्तावेज पहचान पत्र आधार कार्ड भुगतान राशि बैंक खाता नंबर आवास प्रमाण पत्र प्लांट में नो बोरिंग का सर्टिफिकेट आवेदन कहां करें? योजना का लाभ लेने ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सब्सिडी सीधे खाते में आती है।
आपको बता दें कि सरकार अब तक इस योजना के तहत 750 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

गौरतलब हो कि निजी नलकूप” एक प्रकार का पानी का निर्माण और संचयन संबंधी उपकरण होता है, जिसे एक व्यक्ति अपने निजी भूमि में नलकूप खोदकर लगा सकता है। यह उपकरण जल संसाधनों के अभाव में जल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए बहुत उपयोगी होता है। नलकूप एक आम तौर पर गहराई 100 फीट से अधिक का होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.