Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

गया: मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या के लिए 11 करोड़ का इनाम रखनेवाला आरोपी पटना से गिरफ्तार

0 617

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं । इसका कारण उन्हें जान मारने की धमकी मिलना है। दरअसल बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या करने पर 11 करोड़ का इनाम देने का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राजधानी पटना से इसकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार धनवंत सिंह राठौर मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है, लेकिन पटना में भी इसका आवास बताया जाता है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से उसे दबोच लिया गया।

मनोज सिंह लोजपा, रा. प्रदेश महासचिव

बता दें कि इस मामले में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में एक जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कारवाई थी। जिसके बाद से ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए जुटी थी। इस क्रम में सूचना मिली, कि इस तरह का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर पटना में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने चिन्हित स्थान पर पटना में छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

रविशंकर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, Vpi पार्टी

वहीं दर्ज की गई एफआईआर में मंत्री ने कहा है कि उनके खिलाफ एक वीडियो पोस्ट डाला गया है जिसमें उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई है। इस तरह का वीडियो पोस्ट डालने वाला व्यक्ति क्षत्रिय सेवा महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर है। बता दें कि धमकी भरे पोस्ट में मंत्री का सिर काट कर लाने वालों को उक्त इनाम की राशि देने की घोषणा की गई थी।

आरोपी गिरफ्तार

”इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा अनुसंधान और छापेमारी शुरू की गई थी। इस क्रम में इनपुट प्राप्त हुआ कि वीडियो डालने वाला व्यक्ति पटना में छुपा हुआ है। पटना पहुंचकर एसआईटी ने छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी, गया आशीष भारती ने बताया कि इस आरोपी पर पूर्व में भी पोस्ट डाल कर समाज में विद्वेष फैलाने का मामला इसके खिलाफ आया था, जिसमें यह जेल भी जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.