Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल, मगध मेडिकल रेफर 

0 104

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में एक्सीडेंट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव निवासी मनीष कुमार, अक्षय कुमार, गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के सिकारिया गांव निवासी अमन कुमार व गोह थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी कृष्णकांत कुमार के रूप में की गई है।
बता दें कि घटना रफीगंज-गोह पथ के मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास की है।

हालांकि घायलों को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मनीष व अक्षय बाइक से रफीगंज से अपने घर सिमरहुआ जा रहा था। जैसे ही रफीगंज-गोह पथ के मखदुमपुर समीप पहुंचा कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक सड़क पर पलट गई।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और दोनों बाइकों पर सवार चारों युवकों को उठाकर तुरंत इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.