Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने निकाला सतर्कता व जागरूकता मार्च

0 325

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू ( जनता दल यूनाइटेड) विधायक अशोक सिंह के द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के तानाशाही और गलत नीतियों के विरुद्ध में सतर्कता व जागरूकता मार्च संचालित किया गया।

दूर्गापूजा

इस जागरूकता मार्च की शुरूआत मदनपुर के धर्मशाला से की गई। जागरूकता मार्च मदनपुर धर्मशाला से निकलकर थाना रोड से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -02 से होते हुए मदनपुर बाजार होते हुए पुनः धर्मशाला में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान पूर्व मुखिया विजय चौधरी और कॉंग्रेस नेता विनय सिंह के निधन पर एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

दुर्गापूजा

वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर है। जनता इस मंहगाई के कारण अपनी जरूरत की चीज़ों की भी भारत आपूर्ति नहीं कर पा रही है। लगातार देश को गर्त में धकेला जा रहा है।

जनता दल यूनाइटेड

देश में केवल बीजेपी नफरत की राजनीति कर माहौल को बिगाड़ रही है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। केवल 2 करोड़ प्रत्येक वर्ष नौकरी देने का झांसा दिया गया । जनता को झूठ बोलकर मोदी सरकार केवल वोट लिया । एक भी वादे वह नहीं पूरी कर पाई है।

दुर्गापूजा

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार देश के सरकारी प्रतिष्ठानों को अपने करीबी मित्रों से रिलांयस और अडानी को औने-पौने दामों में बेच रही है ।

इस दौरान उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह, जेडीयू प्रखंड प्रवक्ता बबलू सिंह, प्रधान महासचिव विनोद सिंह, प्रदेश सचिव किसान प्रकोष्ठ अशोक सिंह, अखिलेश मेहता , संजय चंद्रवंशी , जेडीयू नेत्री मनोरमा देवी, कांति देवी , सीता देवी , प्रखंड जेडीयू नेत्री पुष्पा देवी , एवं समस्त जेडयू कार्यकर्ता, ललन चंद्रवंशी, उपेंद्र सिंह, अमित सिंह, टूनटून सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, सूखाङी भोक्ता , शिवपूजन यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव, उमेश चंद्र वंशी एवं अन्य जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दुर्गापूजा
Leave A Reply

Your email address will not be published.