Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में दिवंगत जगदेव प्रसाद की मनाई गई पहली पुण्य तिथि, VPI पार्टी नेता रवि शंकर कुमार एवं अन्य लोगों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

0 208

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में मंगलवार को समाजसेवी जगदेव प्रसाद की पहली पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान शौण्डिक समाज ने श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि शोक सभा में गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए। वहीं गरीबों को उनके पुत्र रंजन कुमार, आलोक कुमार एवं निरंजन कुमार द्वारा कंबल, शर्ट- पैंट एवं गमछा आदि का वितरण किया गया।

इस दौरान वीपीआई ( वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल) पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने कहा कि दिवंगत जगदेव प्रसाद समाज के गरीब लोगों के लिए हमदर्द थे। वें समाज के सभी वर्ग एवं समुदाय के लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है और हमने एक अभिभावक को खो दिया। वें हमलोगों के लिए मार्गदर्शक थे।

इस श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, घटराइन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे गुड्डू कुमार उर्फ टिंकू गुप्ता, एलआईसी एजेंट नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि मदनपुर प्रखंड अंतर्गत जलवन गांव निवासी समाजसेवी जगदेव प्रसाद का बीते वर्ष निधन हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.