Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मेहमान बनकर आई महिला चोर ने कर दी कांड, 10 मिनट में 20 लाख के जेवर लेकर हुई फरार

0 323

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: रांची से एक चोरी का अजीब मामला सामने आ रहा है। जहाँ मेहमान बनकर शादी समारोह में आई महिला ने 20 लाख के गहने और कुछ नगदी चोरी को अंजाम दिया है। महिला ने ये सभी गहने साड़ी और दुपट्टे में लेकर फरार हो गई। ये सारी गतिविधियां पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं लड़की पक्ष ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान कर ली है। लेकिन अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

दरअसल यह वारदात रांची के मोराबदी इलाके की है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि महिला मेहमानों की भीड़ के साथ समारोह में शामिल हो जाती है। आराम से वह सबके साथ खाती पीती है और जब लड़की के परिवार वाले परंपराओं के निर्वहन में व्यस्त हो जाते हैं तो यह चुपके से उस कमरे में जाती है, जहां दुल्हन का सामान रखा गया है। फिर थोड़ी ही देर में यह महिला सारी नगदी और जूलरी अपने दुपट्टे में समेट कर फरार हो जाती है।आरोपी महिला ने यह पूरी वारदात महज आठ से दस मिनट में अंजाम देती है।

शादी समारोह के बीच परिवार वाले दुल्हन को मंडप से लेकर कुछ देर के लिए उसे उसके कमरे में ले आए। देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। शक होने पर गहनों का अटैची चेक की तो सबके होश उड़ गए। सारी नगदी और जेवर गायब थे। परिजनों ने शोर मचाया और सभी लोगों को मौके पर बुला लिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। पता चला कि यह वारदात तो करीब एक घंटे पहले ही मेहमान बनकर आई महिला ने अंजाम दिया है और अब वह पांडाल से निकल भी गई है।

आपको बता दें कि इस तरह के मामले कोई पहली बार नहीं घटे हैं । दरअसल अब शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में इन महिलाओं का एक गैंग है जो सक्रिय हो चुका है। और अबतक ऐसे दो दर्जन से अधिक वारदात हो चुके हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी महिला के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लेर गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.