BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Exclusive: बिहार MLC चुनाव में केवल इन पांच जातियों के उम्मीदवार जीते, आधे से अधिक सीटों पर सवर्णों का कब्जा
जे.पी.चन्द्रा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार की राजनीति के संदर्भ में चाहे कोई कुछ भी कहे या कटु सत्य से इनकार करे। लेकिन मेरा साफ़ मानना है बिहार में हमेशा से जातिगत समीकरण हावी रहा है। इस बार भी बिहार में विधान परिषद के स्थानीय निकायों के लिए हुए 24 सीटों के चुनाव में जातीय समीकरण हावी रहा । इस बार के एमएलसी चुनाव में जातीय समीकरण को हम देखने और समझने की कोशिश करते हैं तो सारा खेल पांच जातियों के बीच ही सिमटा रहा। इस बार 24 एमएलसी के सीटों में 13 सीटों पर सवर्ण उम्मीदवारों ने खूंटा गाड़ दिया।
अगर इसके अलावा हम 11 और जीते हुए उम्मीदवारों के वर्ग की बात करें तो वे पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं । मतलब सभी 24 सीटों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर नहीं आये हैं।
बिहार विधान परिषद चुनाव में छह वैश्य और पांच यादव जाति, छह सीटों पर राजपूत, एक सीट पर ब्राह्मण, छह सीट पर भूमिहार उम्मीदवार जीते हैं। मतलब साफ़ है कि इस बार के बिहार विधानपरिषद के चुनाव में इन्हीं पांच जातियों के बीच रिजल्ट रहा।
इन सभी छह राजपूत जाति के उम्मीदवार को मिली जीत
बिहार एमएलसी चुनाव में राजपूत जाति से छह उम्मीदवार को जीत मिली है। इसमें रोहतास, मुजफ्फरपुर, सहरसा, औरंगाबाद, भागलपुर और पूर्वी चम्पारण हैं। इसमें औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास कैमूर से संतोष सिंह भाजपा के टिकट पर जीते हैं। भागलपुर से विजय सिंह और मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह जदयू के टिकट पर जीते हैं। पूर्वी चंपारण से कांग्रेस और निर्दलीय समर्थित उम्मीदवार महेश्वर सिंह जीते हैं। वहीं सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह ने राजद उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की है। ये सब राजपूत जाति से आते हैं।
वहीं यादव उम्मीदवारों को इन सीटों पर जीत मिली
वहीं यादव उम्मीदवारों को नालंदा, वैशाली, मधुबनी, गया और नवादा से जीत मिली है। इसमें वैशाली से पशुपति पारस गुट के उम्मीदवार भूषण राय ने जीत हासिल की है। नवादा से निर्दलीय अशोक यादव को जीत मिली है।
जबकि वैश्य जाति को मिली हैं ये सीटें
वैश्य जाति को भोजपुर में राधाचरण शाह, सीतामढ़ी से रेखा देवी, समस्तीपुर से तरुण कुमार, पूर्णिया से दिलीप जायसवाल, सीवान से विनोद जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को जीत मिली है। इसमें जदयू भोजपुर में जबकि सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया और कटिहार से भाजपा को और सीवान से राजद के वैश्य उम्मीदवार जीते हैं।
ब्राह्मण उम्मीदवार की दरभंगा से जीत
बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम सामने आया तो उपरोक्त के जातियों के अलावा दरभंगा सीट से भाजपा के ब्राह्मण उम्मीदवार सुनील चौधरी ने जीत हासिल की है।
जीते हुए भूमिहार प्रत्याशियों का नाम
वहीं जीते हुए भूमिहार प्रत्याशियों में राजद के टिकट पर पटना से कार्तिक सिंह, मुंगेर से अजय सिंह और पश्चिम चंपारण से इंजीनियर सौरभ जीते। गोपालगंज से भाजपा के उम्मीदवार राजीव कुमार विजयी रहे जो भूमिहार हैं। बेगूसराय एकमात्र ऐसी सीट रही जहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की और यहां से कांग्रेस के राजीव को जीत मिली है।जो भूमिहार जाति से आते हैं। वहीं, सारण से निर्दलीय सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है।
बता दें कि इस बार जदयू ने 11 और भाजपा ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। राजद ने 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इन सभी सीटों के लिए चुनाव 4 अप्रैल को संपन्न हुए थे। जबकि मतगणना 7 अप्रैल को हुई । हालांकि इस बार के चुनाव में भाजपा को पांच सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं राजद को दो सीटों का फायदा हुआ है।