Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

खनिज विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के पटना और औरंगाबाद सहित तीन ठिकानों पर EOU की छापेमारी, नकदी सहित कई चीजें बरामद

0 284

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ बालू खनन के अवैध मामले में खान एवं भू-तत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर कड़ी कारवाई की गई है। सोमवार सुबह को आर्थिक अपराध ईकाई ने कड़ी कारवाई करते हुए उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने नकद सहित कई चीजें बरामद की है। उनके पटना के दो ठिकानों और औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई। पटना में किराए के मकान और नई सचिवालय स्थित उनके सरकारी कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईओयू की टीम को आय से अधिक संपत्ति के बारे में सूचना मिली थी। इस मामले में सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई। पत्‍नी के नाम से कई जमीन खरीदी। बैंक में रुपये जमा किए। इनकी आय से अधिक संपत्त‍ि 89 लाख 88 हजार रुपये पाई गई है। यह आय से ज्ञात और वैध स्रोत से 68.32 प्र‍तिशत अधिक है। सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा 2006 से खनिज विकास पदाधिकारी के पद पर बहाल हुए थे।

इन तीन जगहों पर की गई छापेमारी

• न्यू एरिया, योद्धा बिगहा, मवेशी अस्पताल के पीछे, महाराणा प्रताप नगर, रोड नंबर-2, औरंगाबाद (पैतृक आवास)

• प्लॉट नंबर-30, (मातृ छाया), वेदनगर, थाना- रूपसपुर, जिला- पटना (किराए का मकान)

• खान एवं भू-तत्व विभाग, पटना का विकास भवन, नई सचिवालय अवस्थित कार्यालय कक्ष

आपको बता दें बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध आ रही थी। उक्त जानकारी ईओयू ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.