Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पीएफआई के कई ठिकानों पर एक साथ प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बिहार सहित 8 राज्यों में एक साथ 26 ठिकानों पर हो रही है। ईडी केरल में पीएफआई के अध्यक्ष ओ. एम. अब्दुल सलाम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

0 165

BIHAR NATION : मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बिहार सहित 8 राज्यों में एक साथ 26 ठिकानों पर हो रही है। ईडी केरल में पीएफआई के अध्यक्ष ओ. एम. अब्दुल सलाम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इसके अलावे चेन्नई में 3 जगह, मदुरै में एक जगह और तेनकासी दिल्ली और दरभंगा मे छापेमारी चल रही है. इस संगठन से जुड़े अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी हो रही है।

दरभंगा जिले में भी छापेमारी हो रही है. सिंहवाडा थाना के शंकरपुर में पीएफआई के जिला सचिव सनाउल्साह के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में इस संगठन से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया यानी PFI का नाम कई बार पहले भी विवादों में रहा है। कई बार इसका नाम उग्रवादी संगठनों के साथ भी जुड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.