Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्य आज लेंगे शपथ

विधानसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद अब बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ लेंगे.

0 179

BIHAR NATION: विधानसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद अब बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ लेंगे. आज दोपहर 12.30 बजे विधान परिषद सभागार में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे ।यह बात बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया। 

आपको बता दें कि नए सदस्यों में जदयू, भाजपा और भाकपा के दो-दो जीतकर आए हैं, जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय की भी जीत हुई है. जबकि शिक्षक और स्नातक कोटे से आठ सदस्य 12 व 13 नवंबर को चुनकर आए हैं जिसमें नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रोफेसर नवल किशोर यादव, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे, मदन मोहन झा शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.