Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा-जल्द मिलेगा नियोजित शिक्षकों समेत अन्य शिक्षाकर्मियों को वेतन

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में शिक्षा विभाग से जुड़े नियोजित शिक्षकों समेत अन्य शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगले दो सप्ताह के अंदर सभी को भुगतान कर दिया जाएगा.

0 158

बिहार नेशन: कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में शिक्षा विभाग से जुड़े नियोजित शिक्षकों समेत अन्य शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगले दो सप्ताह के अंदर सभी को भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षाकर्मियों में बदहाली और कठिनाई है. लेकिन सरकार उनके प्रति संवेदनशील है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी परेशान हैं. कई कर्मचारियों की भी मौत हुई है. ऐसी परिस्थति में शिक्षा विभाग की पहल से वेतन का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में भुगतान ईद-उल-फितर से पहले वेतन का भुगतान करने का प्रयास किया जा है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर सभी शिक्षण बंद हैं.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.