Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

योजना भवन में नये जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को दिया गया e-POS मशीन, वहीं 90 मत्स्य कृषकों को डीएम ने दिखाई हरी झंडी 

0 196

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के योजना भवन में सोमवार को नये जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लिए खुशखबरी का दिन रहा। अब जल्द ही उन्हें जनवितरण प्रणाली से संबंधित जिम्मेदारियां सौंप दी जाएगी। सोमवार यानी 21 नवंबर को चयनित जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को e-POS मशीन का वितरण योजना भवन के सभागार में किया गया।

वहीं इस मौके मदनपुर के सिन्हा रोड निवासी रोहित कुमार ने e-POS मशीन मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राशनकार्ड धारियों के यह मशीन पारदर्शिता के दृष्टिकोण से काफी कारगर साबित होगा। वहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को भी सहूलियत होगी।

e-Pos मशीन

आपको बता दें कि सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा सभी नव चयनित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं जिन्हें जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति जारी की जा चुकी है।

वहीं इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
———————–

खबर नंबर : 02

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में जिला आपदा शाखा, औरंगाबाद द्वारा आयोजित आपदा संवेदीकरण परिचर्चा में अंचलाधिकारी मनोरमा कुमारी, बीडीओ आशुतोष कुमार, मुखिया गण, जीविका दीदी एवं फायर सर्विस के पदाधिकारी, कर्मी एवं स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

———————-

खबर संख्या: 03

वहीं औरंगाबाद जिले से एक अन्य खबर में . . . . मत्स्य विभाग, औरंगाबाद के तरफ से 90 मत्स्य कृषकों को भ्रमण दर्शन कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 नवंबर 2022 को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोहनपुर मत्स्य बीज हैचरी, नालंदा के लिए रवाना किया गया।

डीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करते
Leave A Reply

Your email address will not be published.