Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

DM सौरभ जोरवाल ने की समीक्षा बैठक, मदनपुर, रफीगंज, देव समेत कई प्रखंडों में बनेगा अंबेडकर आवासीय स्कूल

0 342

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में सभी बीडीओ, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी , सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में राजकीय कल्याण छात्रावास की स्थापना हेतु एक एकड़ क्षेत्रफल की भूमि चिन्हित कर जिला में प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। इसके अतिरिक्त अंचल अधिकारी देव, कुटुंबा, मदनपुर, नबीनगर, ओबरा एवं रफीगंज से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु 3 एकड़ से 5 एकड़ की भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम संसाधन विभाग के नियंत्रणाधीन कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत चिकित्सालय के भवन निर्माण (ईएसआई हॉस्पिटल) हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश अंचल अधिकारी नबीनगर एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता औरंगाबाद को दिया गया।

बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पत्र के आलोक में विकास शाखा प्रभारी, सुजीत कुमार को उमगा पहाड़ पर स्थित सूर्य मंदिर एवं उम्गेश्वरी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

वहीं आपदा प्रभारी डा फतेह फैयाज को वज्रपात, अग्नि, कोविड इत्यादि आपदा से मृत व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों से संबंधित रिपोर्ट विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जेल अधीक्षक औरंगाबाद एवं दाउद नगर, अधीक्षक मध्यनिषेध सीमा चौरसिया, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई,
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.