Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

डीएम सौरभ जोरवाल ने किया जल-जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए तालाब का स्थल निरीक्षण

0 129

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा बुधवार को नवीनगर प्रखंड के नाउर एवं कंकेर पंचायत में जल-जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए तालाब का स्थल निरीक्षण किया गया।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि नाउर पंचायत में 17 लाख की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग ₹9 लाख खर्च हुए हैं। इस तालाब के जीर्णोद्धार में अभी भी कुछ कार्य कराया जाना शेष है। इसके चारों तरफ जल जीवन हरियाली अंतर्गत कुल 400 पौधे लगाए गए हैं बताया गया कि कंकेर पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 44 लाख की लागत से वित्तीय वर्ष 2019-20 में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है। तालाबों के चारों तरफ जल जीवन हरियाली अंतर्गत कुल 600 पौधे लगाया गए हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान नाउर पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं यहां पर उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की गई एवं उनकी आवश्यकताओं से अवगत हुए। इस दौरान इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान कंकेर पंचायत में किसानों एवं स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर देवानंद कुमार सिंह, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नबीनगर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.