BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार के औरंगाबाद, पूर्णिया, मधेपुरा, सारण, सीवान समेत 14 जिलों के DM बदले, जानें नये DM का नाम!
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार के प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक बड़े पैमाने पर बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी शामिल हैं। अब सौरभ जोरवाल को पूर्वी चम्पारण का डीएम बनाया गया है। जबकि औरंगाबाद के नये जिलाधिकारी पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत को बनाया गया है।
बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा राज्य में 37 IAS और 26 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया हैं। जिसमे 14 जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। साथ ही साथ पांच जिलों के एसपी और दरभंगा के एसएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है।
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण का डीएम बनाया गया है।
बक्सर के डीएम अमन समीर को सारण (छपरा) का नया डीएम बनाया गया है।
पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत को औरंगाबाद का नया डीएम बनाया गया है।
बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा को नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।
लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्ध निषेध विभाग का सचिव बनाया गया है
गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण का नया डीएम बनाया है।
सीमा त्रिपाठी को विशेष सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
पश्चिम चंपारण के मौजूदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बनाया गया हैं।
कैमुर के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है।
सहरसा के डीएम आनंद कुमार को पंचायती राज विभाग में निदेशक बनाया गया है।
सिवान के डीएम अमित कुमार पांडेय को खगड़िया का नया डीएम बनाया गया है।
मुकुल कुमार गुप्ता को सिवान का डीएम बनाया गया।