BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
मैट्रिक परीक्षा सेंटर का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, औरंगाबाद और दाउदनगर अनुमंडल के इन स्कूलों में हो रही है परीक्षा
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज यानी 14 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा वार्षिक माध्यमिक(सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का स्थल निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर एवं राजर्षी विद्या मंदिर में अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में प्रशासन ने पहले से ही सारी तैयारियां कर रखी है। जिले में कुल 47 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 51880 छात्रो के परीक्षा के लिए व्यवस्था है । प्रथम पाली की परीक्षा 26037 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 25843 परीक्षार्थी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।। औरंगाबाद अनुमंडल में 23 और दाउदनगर अनुमंडल में 24 केंद्र बनाए गए हैं।
औरंगाबाद अनुमंडल के केंद्रों में 16 केंद्र तथा दाउदनगर अनुमंडल के साथ केंद्र लड़कियों के लिए बनाए गए हैं तथा शेष केंद्र पर लड़के परीक्षा देंगे। औरंगाबाद अनुमंडल के सिन्हा कॉलेज केंद्र पर 2038, आरएलएसवाई कॉलेज केंद्र पर 1149, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज केंद्र पर 1052, अनुग्रह इंटर स्कूल में 1739, अनुग्रह गर्ल्स हाई स्कूल में 896, किशोरी सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल नदी घाटी में 895, राजर्शी विद्या मंदिर में 1096, एएनएस मेमोरियल कॉलेज में 758, अंबिका पब्लिक स्कूल में 2008, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में 703, महेश एकेडमी में 1268, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 834, मगध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 857, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 824, संत इग्निशियस पब्लिक स्कूल में 707 व बीएल इंडो एंजलियन पब्लिक स्कूल में 1075 लड़कियां परीक्षा देंगी। इसी तरह इस अनुमंडल के संत जेवियर्स हाई स्कूल में 806, राजमुनी बीएड कॉलेज मंजुराही में 1204, शिशु प्रतियोगिता निकेतन में 973, मिडिल स्कूल बभंडीह में 989, विवेकानंद वीआईपी स्कूल में 1943, टाउन इंटर स्कूल में 903 व जी एजुकेशनल फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में 869 छात्र परीक्षा देंगे। दाउदनगर अनुमंडल के पटेल इंटर स्कूल में 834, गर्ल्स हाई स्कूल में 1786, महिला कॉलेज में 1897, राष्ट्रीय इंटर स्कूल में 1392, राष्ट्रीय मिडिल स्कूल में 601, गर्ल्स मिडिल स्कूल में 606 व डीएवी पब्लिक स्कूल में 1456 लड़कियां परीक्षा देंगी। इसी तरह इस अनुमंडल के विवेकानंद मिशन स्कूल में 2054, कादरी हाई स्कूल में 832, कादरी मिडिल स्कूल में 601, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल में 2031, अशोक इंटर स्कूल में 1294, मिडिल स्कूल नंबर एक में 577, दाउदनगर कॉलेज में 1313, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में 1867, मदरसा इस्लामिया में 819, ठाकुर मिडिल स्कूल में 596, मिडिल स्कूल तरारी में 589, मिडिल स्कूल नंबर दो में 581, मिडिल स्कूल हाता में 592, हाई स्कूल ओबरा में 1054, गर्ल हाई स्कूल ओबरा में 1072, महामाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 1300 तथा हाई स्कूल सुरखी में 562 लड़के परीक्षा देंगे