Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में आयोजित की गई कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक, चलेगा कुष्ठ उन्मूलन अभियान

0 48

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में कुष्ठ रोग के प्रति समाज में जागरुकता लाकर रोग के उपचार तथा रोग से सम्बंधित व्याप्त भ्रांतियों में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 जुलाई से 8 अगस्त तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान का आयोजन किया जाना है. इस विषयक जिला स्तरीय कमिटी की बैठक सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर अस्पताल स्थित प्रशिक्षण कक्ष में आहूत की गई.

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार के द्वारा बताया गया कि 30 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान कर जांच उपरांत उपचार प्रदान किया जाना है ताकि सम्पूर्ण आबादी को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि के रूप में संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों की उपस्थिति रही. इस दौरान जिला स्तर से डीपीएम मो. अनवर आलम, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी सहित अन्यान्य पदाधिकारी, कर्मी एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.