BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे पटना, आतंकी हमले का अलर्ट जारी, सुरक्षा में लगाए गये इतने मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी !
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बागेश्वर धाम के प्रमुख और कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री तमाम विरोधों के बावजूद आज पटना पहुंच चुके हैं । उनका पटना हवाई अड्डा पर समर्थकों और भक्तों ने भव्य स्वागत किया। उनकी कार को खुद सांसद मनोज तिवारी ने चलाकर होटल तक पहुंचाया। पटना एयरपोर्ट से वो सीधे होटल पनाश के लिए निकल गए, जहां वो अगले 5 दिनों तक ठहरेंगे।
बता दें कि पटना हवाई अड्डा पर सुबह से ही आयोजक और बाबा के समर्थक मौजूद रहे। शास्त्री की आगवानी के लिए भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव भी मौजूद थे। शास्त्री के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
पटना पहुंचने के बाद धीरेद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार उनकी आत्मा है। राजनीति से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं केवल हनुमत कथा। बागेश्वर धाम के प्रमुख पटना में एक होटल में ठहरे हुए हैं। शनिवार की शाम वे कथास्थल नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ जाएंगे। यहां बड़ी संख्या में बिहार के अलावा विभिन्न राज्यों से लोग उनकी कथा सुनने पहुंचे हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर हुए विरोध की राजनीति के कारण उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन की ओर से आतंकी या उग्रवादी तत्वों द्वारा विस्फोट की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को प्रवचन पंडाल में पहुंचने के लिए तीन स्थानों पर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।
प्रवचन मंच के आगे विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाबलों की टीम को तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे कार्यक्रम परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। पटना से लेकर तरेत पाली गांव तक 135 मजिस्ट्रेट और 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की मद्देनजर 150 प्वाइंट बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना में आज शाम से 17 मई तक हनुमंत कथा करेंगे। यह हनुमंत कथा शाम के 4 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उसके बाद भजन कार्यक्रम होगा। ऐसा अनुमान है कि इस कथा में प्रतिदिन 3 लाख लोग आएंगे। जबकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 15 मई को दिव्य दरबार भी लगाएंगे।
बता दें कि बागेश्वर बाबा ने पटना आने से पहले एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कहा- कैसे हो बिहार के पागलों। आप सभी परिवार के साथ हनुमंत कंथा में सादर आमंत्रित हैं। करो भव्य-दिव्य तैयारी आ रहे हैं मुगदलधारी। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी हमले का अलर्ट है। नौबतपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने पत्र लिखकर आतंकियों, उग्रवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की आशंका जताई गई है। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है
* अगर आपको हमारी यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं। आप हमें 9931820715 पर फोन पे कर सकते हैं..