Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर प्रखंड के उचौली में शिक्षा सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह का मुखिया धनंजय यादव ने किया उद्घाटन, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

0 393

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत शिवगंज- रफीगंज मुख्य मार्ग के पास उचौली में स्थित शिक्षा सागर पब्लिक स्कूल और मां शारदा कोचिंग सेंटर के द्वारा सोमवार को स्कूल का वार्षिक समारोह (Annual Function 2023) मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-गीत -संगीत, नृत्य एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुखिया धनंजय यादव सह राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की काफी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शिक्षा सभी के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। अगर आप अशिक्षित हैं तो अपने अधिकारों को नहीं समझ पाएंगे और तमाम प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते मुखिया धनंजय यादव

श्री धनंजय ने कहा कि पंचायत के वैसे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास समस्या है तो वे वैसे बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। वे चाहते हैं कि उनके पंचायत में गरीबी के कारण कोई अशिक्षित नहीं रहे। वे सभी वर्ग के बच्चों का विकास चाहते हैं। वे हमेशा इस प्रकार के कार्य के लिए तत्पर हैं । उनका उद्देश्य पंचायत में शिक्षा के साथ विकास करना है।

कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएँ

वहीं इस स्कूल और कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर राजेश कुमार गिरी ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से लगातार इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं । उनका एकमात्र उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की लौ घर-घर तक पहुंचे। उनके शिक्षण संस्थान में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित क्लास 5th से लेकर 10th तक की शिक्षा दी जाती है।

श्री गिरी ने बताया कि अगर कोई बच्चा असमर्थ एवं अनाथ है तो वे उसे फ़्री शिक्षा देते हैं। साथ ही अगर उनके द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान के कोई छात्र-छात्राएं मैट्रिक में 400 अंक लाते हैं और किसी कोचिंग संस्थान में आगे इंटर में पढ़ना चाहते हैं तो वे उस कोचिंग शुल्क का 50 प्रतिशत शुल्क भी देंते हैं। कहा कि लड़कियों के लिए भी उनके यहाँ कई प्रकार की विशेष सुविधाएं शुल्क राशि में दी जाती है।

डायरेक्टर श्री गिरी ने आगे बताया कि अभी वे दो माह तक नामांकन और क्लास का फ़ी नहीं ले रहे हैं। साथ ही कोचिंग में एक वर्ष तक फ़्री शिक्षा दे रहे हैं। अपने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए वे स्पोकेन तथा कंप्यूटर की भी शिक्षा देते हैं जो पूरी तरह से निःशुल्क है। फिलहाल वे कई गरीब एवं अनाथ बच्चों को स्कूल एवं कोचिंग संस्थान में निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अत्तिथि के रूप में पिपरौरा पंचायत के मुखिया सह युवा राजद के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, पंचायत समिति सदस्य वीरू चंद्रवंशी, स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार गिरी, शिक्षिका प्रियंका मैम, श्वेता ,नेहा, वर्षा, कौशल्या, शिक्षक जयंत सर, चितरंजन सर, अनुराग सर, दिपक एवं जीतू मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.