Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद पार्टी कार्यालय में भी केक काटकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

0 123

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 33 साल के हो गये । इस अवसर पर पक्ष- विपक्ष समेत तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के औरंगाबाद जिला इकाई के नेताओं ने भी जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव समेत सभी नेताओं ने केक काटकर सभी के साथ खुशियां बांटी ।

औरंगाबाद राजद कार्यालय

इस मौके पर डॉ. रमेश यादव राजद जिला प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश के नौजवान एवं बेरोजगार तेजस्वी यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने पूरे देश में बेरोजगारों के लिए आवाज उठाने का काम किया है। साथ ही किए गए वादे के मुताबिक बिहार के बेरोजगारों को नौकरी देने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आज देश के नौजवानों को मंदिर- मस्जिद से काम चलने वाला नहीं है, हिंदू -मुस्लिम के संप्रदायिकता से नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। यहां के गरीब किसान एवं व्यवसायी अपने बच्चों को कष्ट सहकर पढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन जब उन्हें रोजगार नहीं मिलता है तो बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सपना चकनाचूर हो जाता है। इसलिए आज लोगों को रोजगार की आवश्यकता है , न कि सांप्रदायिकता की। आज भाजपा की सरकार देश के नौजवानों को ठगने का काम कर रही है। पूरे देशवासी अब इस बात को भलीभांति समझ गए हैं । तेजस्वी यादव पूरे देश में संप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लोगों को गोलबंद कर भाजपा को सत्ता से हटाने का शंखनाद कर चुके हैं।

इस दौरान राजद के प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, जिला महासचिव इंदल यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ भूषण यादव, राजद नगर अध्यक्ष जफर इमाम, युवा राजद नेता विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.