Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आन्दोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की जल्द हो सकती है माँग पूरी,सरकार कर रही है विचार

0 112

 

BIHAR NATION : बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर धरने पर बैठे प्रारंभिक शिक्षक के अभ्यर्थियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। बुधवार को शिक्षा मंत्रालय की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार ने कहा कि इस बात को लेकर ऊपरी स्तर पर चर्चा चल रही है। जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को मिलेगीी ।

गौरतलब है कि शिक्षक अभ्यर्थी बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में करीब दस दिनों से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर घरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वही शिक्षक अभ्यर्थी हैं जिनपर बीते दिनों बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज कर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को शांतिपूर्ण धरना देने की अनुमति मिल गयी थी।

बता दें कि इस पूरे मामले में अभ्यार्थियों का आरोप है कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत प्रदेश के 94 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाना है। जिसे लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन उन्हें जो नियुक्ति पत्र दिया जाना है वो सरकार उन्हें नहीं दे रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.