BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
BIHAR NATION : लंबे समय चले आ रहे किसानों के आन्दोलन को लेकर सरकार अब कारवाई के मूड में आ गई है। किसानों के हिंसक हो रहे आन्दोलन को लेकर गृह मंत्रालय का यह रूख नजर आ रहा है। अब हिंसक हो रहे किसानों के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि गाजीपुर बॉडर, नांगलोई बॉर्डर समेत शहर के भीतर आईटीओ पर माहौल तनावपूर्ण है। द्वारका नजफगढ़ मेट्रो सेवा समेत कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि इन सबकी जिम्मेदार पुलिस है। किसानों को उन्होंने ही भड़काया है। वहीं इधर किसान नेता योगेंद्र यादव ने हिंसक आंदोलन की कड़ी निंदा की है।
किसानों के हंगामे को देखते हुए सरकार ने सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है। ताकि इन इलाकों में किसी तरह की अफवाह न फैले।आंदोलन ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया।
आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर पहुंचकर खालसा पंथ और किसान संगठनों के झंडे फहरा दिए। किसानों का एक जत्था इंडिया गेट की तरफ भी बढ़ने लगा था। इसी दौरान आईटीओ के पास ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई।