Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

दहेज खातिर बहु की जलाकर हत्या, पुलिस कर रही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

0 259

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। जहाँ एक विवाहिता की केरोसिन तेल छिड़क कर ससुरालवालों द्वारा हत्या कर दी गई । मामला उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव की है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय रेखा देवी के रूप में की गई है। जो उसी गांव के विपिन साव की पत्नी है। जबकि मृतका का मायका दाउदनगर पुरानी शहर वार्ड नंबर दो में है। वहीं मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं जिसमे एक छह साल की बेटी और पांच साल का एक बेटा है।

इस मामले में मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि बार-बार उनके बेटी से गहना जेवर और पैसे की मांग की जाती थी। नहीं देने पर उनकी पुत्री की पीट-पीटकर और केरोसिन तेल से जलाकर हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतका के पिता का देहांत हो चुका है। इस बारे में मृतका के बड़े भाई उपेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता की बचपन में मृत्यु हो गई थी। मां ने हम सभी को संभाला और उसने ही बहन की शादी की। लेकिन शादी के बाद से ही बहन को कई प्रकार की डिमांड की जाने लगी और अंततः उसकी हत्या कर दी गई । कई बार इसे लेकर फैसला भी हुआ लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला।

मृतका के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल के लोग फ़ोन पर बात भी नहीं करने देते थे। फ़ोन छीन लेते थे। वहीं बीते 29 नवंबर यानी बुधवार को लाठी-डंडे से मारपीट की और दरवाजे को बंद कर केरोसीन तेल छिड़करकर आग लगा दी। दरवाजे को बंद इसीलिए किया गया ताकि कोई बाहर से बचाने के लिए नहीं पहुंच सके। बाद में ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग बुझाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती किया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल रेफर किया गया। जहाँ ससुराल पक्ष के लोग भर्ती कराकर छोड़कर भाग गए। बाद में हमलोगों को पता चला तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाने लगें । लेकिन मगध मेडिकल से निकलते ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में वे लोग शव लेकर वे लोग उपहारा थाना पहुंचे । जहाँ से शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और उन्हें शव को सौंप दिया गया।

मृतका के परिजनों ने यह भी बताया कि वे लोग मौत के बाद मृतका को लेकर ससुराल भी गए लेकिन ससुराल का कोई भी अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया। अंततः उन्होंने अपने गृह क्षेत्र में सोन नदी में गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल के कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें सास-ससुर, ननद और मृतका के पति को आरोपी बनाया गया है। सभी ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं । उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.