Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CSK vs GT: 5वीं बार चेन्नई बना IPL मैच का विजेता अंतिम दो गेंदों पर जडेजा ने जड़ा छक्का और चौका

0 158

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पांचवी बार क्रिकेट के आईपीएल का विजेता धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई रही। सोमवार को खेले गये फाइनल के एक अहम मैच में चेन्नई ने गुजरात के द्वारा दिये गये 171 रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर जीत दर्ज कर ली। बता दें कि इस फाइनल मैच का निर्णय बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से किया गया। दरअसल फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 का लक्ष्य मिला था। चेन्नई ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ली। अंतिम गेंद पर जडेजा ने चौका जड़कर जीत दिला दी।

बजाज महाधमाका ऑफर

बता दें कि चेन्नई ने बारिश से पहले 3 गेंदों में 4 रन बनाये थे। इसके बाद 15 ओवरों का मैच होने से पावरप्ले 4 ओवरों का कर दिया गया। चेन्नई के ओपनर ऋतुराज और कॉनवे ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। दोनों ने मिलकर 4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना दिए।

पहला टाइम आउट लेने के बाद घातक होती जा रही भागीदारी टूट गई। गायकवाड़ को नूर अहमद ने राशिद खान ने चलता किया। वह 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गये। उनके बैटिंग करने के लिए शिवम दुबे आये। इसी ओवर में डेवोन कॉनवे भी 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए।

अजिंक्य रहाणे ने आते ही तूफानी अंदाज में खेलना शुरू किया और दो छक्के जड़े। राशिद खान को उन्होंने 2 चौके जड़े लेकिन मोहित शर्मा ने उनको 13 गेंद में 27 के स्कोर पर चलता कर दिया। शिवम दुबे ने राशिद खान के अंतिम ओवर में दो छक्के जड़ उम्मीदें जारी रखी। अंतिम 3 ओवर में चेन्नई को जीतने के लिए 38 रन चाहिए थे। यहाँ से रायडू ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए और चेन्नई को जीत के करीब ला दिया। धोनी आते ही गोल्डन डक पर चलते बने।

दुबे और जडेजा क्रीज पर खड़े थे और अंतिम ओवर में जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे। अंतिम दो गेंद पर दस रनों की दरकार थी और जडेजा ने छक्का जमा दिया। अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका जमा दिया और टीम 5 विकेट से जीत गई। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट झटके।

इससे पहले गुजरात ने 4 विकेट पर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। साई सुदर्शन ने धमाका करते हुए 47 गेंदों में 96 रन बनाये। उनके अलाव ऋद्धिमान साहा के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी आई।

आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं जडेजा ने इस मैच के बाद कहा कि यह जीत टीम के खास सदस्य महेंद्र सिंह धोनी को वे समर्पित करना चाहते हैं। मै धोनी को जीत समर्पित करता हूं । जडेजा ने कहा कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। वे बड़ी तादाद में सीएसके को सपोर्ट करने आए हैं। यह भीड़ अद्भुत रही है। वे देर रात तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.