BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: गया से बड़ी खबर है। जहाँ इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप (159वीं बटालियन) में गुरुवार को एक जवान ने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि एक जवान ने बैरक के बरामदे में अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। वह काफी तनाव में था। मृतक जवान का नाम छोटू लाल जाठ बताया जा रहा है। उसने खुद को तीन गोली मारी । हालांकि गंभीर हालत में जवान को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां इसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि, 159 बटालियन का जवान छोटू लाल आरक्षी पद पर पदस्थापित है। यह फिलहाल गया जिले के इमामगंज कैंप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने गुरुवार की सुबह अपने ही इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है। गोली लगने के बाद जवान घटनास्थल पर ही जमीन पर गिर गया। उसके बगल में ही इंसास राइफल रखी मिली है। इसके साथ खुद को गोली मारने के पीछे की वजह तनाव बताया जा रहा है।
वहीं, अचानक गोली की आवाज सुनकर कैंप में हड़कंप मच गया है। वहीं,आनन-फानन में सीआरपीएफ के पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंचेसीआरपीएफ कैंप के द्वितीय कमांड कमांडेंट समीर ने बताया कि घायल जवान छोटू जाट है, जो खुद के इंसास राइफल से गोली मारी है। गोली चलाने से वह जख्मी हो गया। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार कर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया गया है, जहां से इसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि जवान छोटू लाल जाठ राजस्थान के टौंक जिले के खालिपुरा गांव के रहने वाला है। वहीं, इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में डेढ़ साल से तैनात है। वह बीच में दो महीने की छुट्टी काटकर 8 दिन पूर्व ही ड्यूटी ज्वाइन किया है। कुछ महीने के बाद ही उसका सिपाही से हवलदार में प्रमोशन होने वाला है।
गौरतलब हो कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी जवान ने खुद को गोली मार ली है। ऐसा कई बार हुआ है जब वे तनाव में आकर खुदकुशी तक कर लेते हैं। लेकिन इसका अक्सर कारण पारिवारिक विवाद या फिर किसी परिस्थिति में घर आने की छुट्टी उच्च अधिकारियों द्वारा न देना होता है। जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं । हालांकि इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं।