BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश में भले ही लोकसभा के चुनाव 2024 में होनेवाला है। लेकिन अभी से ही बिहार में सीटों को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों के बीच सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन में शामिल भाकपा, माकपा और भाकपा-माले ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। तीनों वाम दलों ने राज्य की चालीस लोकसभा की सीटों में 15 पर अपनी दावेदारी पेश की है।
वहीं भाकपा माले को जहां नौ सीटें चाहिए। वहीं सीपीआइ भी नौ सीटों पर तैयारी कर रही है। जबकि माकपा की तैयारी चार सीटों पर है। पाटलीपुत्र, बक्सर और समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर वामदल दोस्ताना संघर्ष को तैयार हैं। तीनों वामदलों में सबसे मजबूत भाकपा माले और सीपीआइ पाटलीपुत्रा और बक्सर सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, माले और माकपा का टकराव समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो सकता है। हालांकि, तीनों दलों ने माना है कि अंतिम समय में नतीजा इसके इतर भी हो सकता है, पर फिलहाल अभी कोई भी दल पीछे हटने को तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि वामदलों ने इन सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है: भाकपा- माले ने सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलीपुत्रा, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर तैयारी आरंभ की है। माकपा ने महाराजगंज, समस्तीपुर, खगड़िया, उजियारपुर के लिए और भाकपा ने बेगूसराय,बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण, बक्सर, नालंदा, पटना साहेब व मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे वामदल के नेताओं में कार्डिनेशन कमेटी नहीं बनने से असंतोष है। उनका मानना है कि बिहार सरकार के निर्णय की जानकारी महागठबंधन से जुड़े दलों को नहीं होती है। यही कारण है कि शिक्षक नियमावली को अचानक से लागू कर दिया है और हमें अपनी बात को रखने के लिए महागठबंधन की पार्टियों से हमें एक-एक कर मिलना पड़ रहा है। इस कारण से लोकसभा की तैयारी अभी से करना जरूरी है।
चुनाव की तैयारियों को लेकर भाकपा-माले के राज्य सचिव का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर चुनाव लड़े थे। लेकिन इस बार नौ सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है। जिसमें पाटलिपुत्र सीट हमारे लिए अहम सीट होगी। हम इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
अगर आपको हमारी यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं।आप हमें 9931820715 पर फोन पे कर सकते हैं..