Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों का किया गया समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन

0 145

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: 26 जून 2023 को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बाबूलाल कॉलेज

इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोo गजाली द्वारा पुनरीक्षण पुर्व गतिविधि के अन्तर्गत लिंगानुपात की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर अन्य विधानसभा में प्रगति बहुत कम है इस कारण जिला का लिंगानुपात 897 से बढ़कर 899 हुआ है, जो बहुत कम है। नवीनगर बीडीओ को विशेष तौर पर प्रगति लाने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि लिंगानुपात के प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक से की जाएगी। बीएलओ सूची अपडेट हो चुकी है अतः दिनांक 20 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण कैलेण्डर बनाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही योग्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने तथा मृत स्थान्तरित निर्वाचक का नाम नियमानुसार हटाकर निर्वाचक सूची अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को भू समाधान पोर्टल पर जो भी अतिक्रमण का मामला है उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने हेतु एवं अपने स्तर से दो ऑपरेटर को चिन्हित कर प्रस्ताव बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा किया गया एवं मामलों के निष्पादन हेतु यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, एसीएमओ किशोर कुमार, श्रम अधीक्षक फिरोज अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.