Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

01 दिसंबर से  Reliance Jio के रिचार्ज के लिये उपभोक्ताओं को देना होगा इतनी अधिक कीमत

0 557

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: jio प्रीपेड ग्राहकों के लिये झटके वाली खबर है। एक दिसंबर से इसके उपभोक्ताओं को अब रिचार्ज पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे । हालांकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ की दरों में वृद्धि पहले ही कर चुकी है।  Jio कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कंपनी “एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता” के कारण टैरिफ दरों में वृद्धि की है।

आपको बता दें कि 01 दिसंबर से 75 रुपये वाले जियोफोन प्लान की कीमत 91 रुपये होगी। 129 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 155 रुपये, 149 रुपये के प्लान की कीमत 179 रुपये, 199 रुपये के प्लान की कीमत 239 रुपये, 249 रुपये के प्लान की कीमत 299 रुपये होगी। 399 रुपये के प्लान की कीमत 479 रुपये, 444 रुपये के प्लान की कीमत 533 रुपये, 329 रुपये के प्लान की कीमत 395 रुपये, 555 रुपये के प्लान की कीमत 666 रुपये, 599 रुपये के प्लान की कीमत 719 रुपये, 1,299 रुपये के प्लान की कीमत 1,559 रुपये होगी। 2,399 रुपये के प्लान की कीमत 2,879 रुपये होगी।

Jio अपने डेटा टॉप-अप प्लान के लिए टैरिफ भी बढ़ा रहा है। 51 रुपये के 6GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत अब 61 रुपये, 101 रुपये के 12GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 121 रुपये और 251 रुपये के 50GB डेटा टॉप-अप पैक की कीमत 301 रुपये होगी।

इन खबरों को पढ़कर अब आप समझ गये होंगे की नये वर्ष के पहले ही ये दूरसंचार कंपनियाँ अपने ग्राहकों के जेब से पैसे खींचने की तैयारी कर चुकी हैं। एक बात और है कि आप पुरानी दरों पर 1 दिसंबर से पहले अपने रिचार्ज कर सकते हैं । जबतक वैधता नहीं समाप्त होगी तबतक आप इस पुराने टैरिफ का लाभ ले सकते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.