BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
शिक्षक बहाली: BPSC और शिक्षा विभाग की बैठक में बन गई सहमति, विज्ञापन आज या कल में हो सकता है जारी, अब पूछे जाएंगे इतने सवाल !
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। शिक्षक बहाली 2023 का विज्ञापन आज-कल में कभी भी जारी हो सकता है। ऐसी खबर है कि बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक पदों के लिए आज से कल तक विज्ञापन जारी हो जाएगी और 15 जून से ऑऩलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।
आज बीपीएससी,शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक में परीक्षा के प्रारूण को अंतिम रूप दे दिया गया है। बैठक के बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा का प्रारूप तैयार हो गया है और एक, दो दिन में विज्ञापन निकाला जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षक भर्ती के सिलेबस को लेकर भी बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक बहाली परीक्षा के सिलेबस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। पुराने सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा ली जाएगी।
15 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुरू हो जाएगा। डीएलएड और बी.एड के साथ ही सीटीईटी अपियरिंग अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जेगा,पर ऐसे अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक पास कर प्रमाण प्र ले लेना होगा। प्राथमिक स्कूल के परीक्षा पैटर्न पहले की तरह ही रहेगा और एससीईआरटी का सिलेबस आधार होगा,जबकि 9-12 के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस मान्य होगा।
वहीं भाषा के लिए 100 नंबर के पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। और इसमें पास करना अनिवार्य होगा,वहीं मेन बिषय में अब 150 की जगह 120 प्रश्न पूछे जाएंगे..और मेधा सूची मेन बिषय में मिले अंको के आधार पर बनेगा। एक पद के लिए एक पेपर देना होगा जबकि दो पद के लिए दो पेपर की तैयारी करनी होगी।
बीपीएससी ने अगस्त माह में परीक्षा लेने का शेड्यूल जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा संचालित है। वहीं परीक्षा के 2 से 3 महीने के भीतर रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही है।
अब देखना है कि शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएसपी के नये प्रारूप पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं,क्योंकि नियोजित शिक्षक और अभ्यर्थी इस परीक्षा का ही विरोध कर रहें हैं। वहीं बीपीएससी द्वारा जारी प्रारूप में बदलाव की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। उनकी निगेटिव मार्किंग नहीं करने की मांग को खारिज कर दिया गया है।