BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग चोरी छिपे शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि छपरा में 20 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। स्थानीय लोग इसे जहरीली शराब पीने से मौत बता रहे हैं। वहीं इस मौत को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता नीतीश सरकार के शराबबंदी पर हमलावर हो गई हैं।
लोजपा(रा.) के बिहार प्रदेश महासचिव मानोज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फ़ेल है। छपरा में अबतक जहरीली शराब से 20 से अधिक लोगों की जो मौत हुई है उसके लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि प्रदेश में कहां शराबबंदी है? यह सभी जगह तो मिल रहा है! जबकि जहरीली शराब से लोगों की प्रतिदिन मौत होती है। यह सरकार पूरी तरह से फ़ेल है।
लोजपा(रा.) नेता ने कहा कि बिहार के छपरा में जिस तरह से जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबर आ रही है इस पर सरकार को बिना किसी राजनैतिक खेल खेलने के बजाय शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक बुला कर समीक्षा करने की तत्काल जरूरत है।तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 के पहले ही तेजश्वी जी के नेतृत्व को स्वीकार कर लेना चाहिये। क्योंकि अभी तक उनसे शराब नीति, बालू नीति तथा खनन नीति के बारे में कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है।
उन्होंने कहा कि. .नीतीश सरकार की शराब नीति के चलते करीब 5 लाख युवा अपराधी बनाये गए हैं। ये आने वाले दिन में सरकार, समाज और पुलिस सभी के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं । हमारी मांग है कि अगर नीतीश जी सरकार चलाने में कमजोर साबित हो रहे हैं तो उन्हें 2 साल का और समय बर्बाद न करते हुए 2025 के बदले 2023 में ही सत्ता का हस्तांतरण अपने भतीजे को कर देना चाहिए। जिससे बिहार की जनता को 10 लाख का रोजगार का वादा भी समझ में आ जाए।