Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश खुद हैं समस्या, वे क्या करेंगे समाधान: लोजपा(रा.) प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह

0 231

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोजपा, रामविलास के बिहार प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे मनोज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की औरंगाबाद जिले में समाधान यात्रा पर जमकर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए मनोज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले की कौन सी समस्या की समाधान पर निकले हैं । वे तो खुद एक बिहार की जनता के लिए समस्या बनकर रह गये हैं । उन्होंने बिहार को रसातल में भेज दिया है। चारों तरफ हत्या , लूट और बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। रोजगार के साधन नहीं हैं । वे बिहार की जनता पर अब बोझ बन गये हैं। वे व्यवधान यात्रा पर निकले हैं।

श्री सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार केवल बिहार की गद्दी पर जमे रहने के लिए राजनीति में हैं , बिहार के विकास के लिए नहीं। अगर वे वाकई में औरंगाबाद जिले में ही समस्याओं के समाधान पर निकले हैं तो पिछले तीन दशक से लंबित उत्तर कोयल नहर परियोजना को अबतक धरातल पर क्यों नहीं उतार पाये ? अगर आज इस परियोजना को जमीन पर उत्तार दिया जाता तो जिले की जनता और आसपास के जिले की जनता कितनी खुशहाल होती? किसानों के खेत आज फसलों से लहलहाते रहती। लेकिन सीएम नीतीश कुमार और राजद पार्टी को बिहार की समस्या एवं जनता से कुछ लेना-देना नहीं है। केवल वैमनस्य फैलाकर इन्हें राजनीति करनी है। लेकिन अब बिहार की जनता ये सब समझ चुकी है। आनेवाले आगामी चुनाव में इन्हें सबक जरूर सिखाएगी।

लोजपा, रामविलास नेता ने आगे कहा कि अब बिहार की जनता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में विश्वास कर रही है। चिराग पासवान से लोगों की आशाएँ और उम्मीद जुड़ गई है। अब बस समय का इंतजार प्रदेश की जनता कर रही है। चाचा -भतीजा जल्द आउट होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.