Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश और तेजस्वी के पास है इतनी संपत्ति, जानिए किसके पास है ज्यादा!

0 197

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: वर्ष 2005 से चली आ रही संपत्ति घोषित करने की परंपरा को नीतीश सरकार ने आगे भी जारी रखा है। वर्ष 2022 के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को बिहार उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी किया। कई ऐसे मंत्री भी हैं जिनकी संपत्ति सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी ज्यादा है। सभी की संपत्ति का ब्यौरा राज्य कैबिनेट सचिवालय विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर सार्वजनिक किया गया है।

वीपीआई नेता

सीएम नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति को लेकर जो ब्यौरा सार्वजनिक किया है उसके अनुसार, उनके पास 12 गाय और 10 बछड़े है। नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि उनके पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है। जिसकी कीमत खरीद के समय 13.78 लाख रुपये थी एवं मौजूदा कीमत 58 लाख 85 हजार रुपये है।

लोजपा नेता. . .

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि उनके पास 16 लाख 68 हजार कीमत की चल संपत्ति और 58 लाख 85 हजार कीमत की अचल संपत्ति है। उनके पास 28,135 रुपये की नकदी, बैंक में 50 हजार एवं1,04,600 के आभूषण हैं। नीतीश कुमार ने सार्वजनिक किया है कि उनके पास 13 हजार रुपये की एक्सरसाइज साइकिल भी है।

मदनपुर प्रखंड प्रमुख

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है उनके पास 75 हजार रुपये एवं उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख 25 हजार रुपये हैं। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने इनकम टैक्स के तौर पर 3,76,090 रुपये का भुगतान किया। तेजस्वी के छह विभिन्न बैंक खातों में 65 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास बैंक में 1 लाख और 2 लाख 2 हजार 526 की एफडी हैं। राजश्री के पास 2 लाख 5 हजार 343 रुपये की LIC पॉलिसी है। तेजस्वी का बांड एवं शेयर में 5 लाख 38 हजार रुपये का निवेश है।

पूर्व मुखिया

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आभूषणों के बारे में बताया गया कि तेजस्वी के पास 9 लाख 5 हजार 300 मूल्य का 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी बीवी के पास 22 लाख 87 हजार 200 मूल्य का 480 ग्राम सोना एवं एक लाख मूल्य का 2 किलो चांदी है। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि उनके पास फुलवारी शरीफ, पटना, गोपालगंज के फुलवरिया में कृषि भूमि एवं दानापुर, पटना और गोपालगंज में 3402 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि है।

वहीं सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास नगद 10 लाख रुपये से अधिक हैं। बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। उसके पास एक रायफल और 12 बोर की बंदूक है। उसके पास 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के 10 प्लॉट भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.