Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश भी कॉलेजों में लड़कियों को देखते थे उचक उचककर, पढ़ाई के दिनों का खोला सबसे बड़ा राज

0 254

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सभी व्यक्ति के कुछ न कुछ बीते दिनों के यादगार क्षण होते हैं जो समय आने पर शेयर करते हैं । खासकर कॉलेज के दिनों के किस्से सबसे यादगार होते हैं। आए दिन हमें स्कूल-कॉलेज के दिनों में लड़के-लड़कियों की दोस्ती के कई किस्से सुनने को मिलते हैं। लेकिन आज से कुछ दशक पहले तक बिहार के कॉलेजों में लड़कियों की संख्या बेहद कम होती थी। ऐसे में जब गिनती की लड़कियां कॉलेज जाती थी तो उस दौर में वहां पढ़ने वाले लड़कों के लिए वह कौतुहल का विषय हो जाता था। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक कार्यक्रम में किया। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के भेद खोलते हुए कहा कि कॉलेज में अगर कोई लड़की आ जाती थी तो वे उचक उचककर देखते थे।

दरअसल, शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था में आए बड़े बदलवों का जिक्र किया। इसमें लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पिछले 17 सालों में बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में हुए काम को उन्होंने गिनाया। सीएम नीतीश ने अपने पढाई के दिनों को याद कर कहा कि वे लड़कियों उचक कर देखते थे। उन्होंने कहा, हमारे समय में कालेज में कोई लड़की नहीं आती थी,कभी कोई लड़की अगर आ जाया करती थी तो हम सभी लोग उचक-उचक कर देखने लगते थे।

श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हाल में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लड़कियां खूब पढ़े। लड़कियां अगर पढ़ लेंगी तो प्रजनन दर घट जाएगा। अभी प्रजनन दर 2.9 पर है, पहले यह 4 से ऊपर था। लेकिन जैसे-जैसे लड़कियां शिक्षित हो रहीं, प्रजनन दर में कमी आ रही है। सीएम नीतीश ने कहा कि यहां शिक्षक और प्रोफेसर लोग हैं। हम उनसे आग्रह करेंगे कि आप लोग बच्चे बच्चियों को अच्छे से पढ़ाईए।

इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गये अपने सुधारों को भी गिनाया और साथ ही उन शिक्षकों को भी सख्त हिदायत दी जो ठीक से स्कूलों में नहीं पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों जो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने बहाली को लेकर भी कहा कि राज्य में बहुत जल्द ही बड़े स्तर पर इसकी घोषणा केर जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.