BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
CIVIL SERVICE: जानें, 685 सफल उम्मीदवारों में कितने हैं किस कैटेगरी से सफल वहीं 4 टॉपरों को मिले इतने अंक
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षा सिविल सेवा-2022 का परिणाम संघ लोक सेवा आयोग ने बीते 30 मई को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा को 54. 56 प्रतिशत अंक मिले हैं। श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा के बाद अंकिता अग्रवाल ने 51.85 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी के परिणामों के बाद टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों को देखकर आज पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है।
इस साल कुल 685 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की है, जिसमें से 508 पुरुष और 177 महिलाएं थीं। 685 उम्मीदवारों में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति से और 60 अनुसूचित जनजाति से हैं।
बता दें कि UPSC CSE की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण में प्रिलिम्स, दूसरे चरण में मेंस व तीसरे और अंतिम चरण में इंटरव्यू। प्रिलिम्स में दो पेपर होते हैं, जो ऑब्जेक्टिव प्रकार के होते हैं और अधिकतम 400 अंकों के होते हैं। यह चरण केवल उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए है। हालांकि, छात्रों की अंतिम योग्यता लिखित (या मुख्य) परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर निर्धारित की जाती है। इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है वहीं सभी लिखित परीक्षाओं के लिए कुल 1,750 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसके बाद कुल मिलाकर सभी उम्मीदवारों को कुल 2,025 अंक में से अंक प्रदान किए जाते हैं।
इस साल, श्रुति ने लिखित परीक्षा में 932 और साक्षात्कार के दौर में 173 अंक हासिल किए हैं। जिससे उन्हें कुल 1,105 अंक प्राप्त हुए। वहीं दूसरी टॉपर अंकिता (AIR 2) ने लिखित परीक्षा में 871 और इंटरव्यू राउंड में 179 अंक हासिल किए, जिससे उसके कुल अंक 1,050 हो गए। गामिनी सिंगला, जिनकी अखिल भारतीय रैंक (AIR) तीसरे स्थान पर थी, ने मुख्य परीक्षा में 858 और साक्षात्कार में 187 अंको के साथ कुल 1,045 स्कोर किया, और चौथी रैंक हासिल करने वाले ऐश्वर्या वर्मा ने कुल 1,039 (लिखित में 860 और साक्षात्कार में 1179) स्कोर किया।
गौरतलब हो कि इस सिविल सेवा क लिए जनवरी में लिखित परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा लिया गया था। इसमें करीब 9214 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 1824 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किये । इस बार केंद्र सरकार 749 रिक्तियों को भरने जा रही है । जिसमें IAS के लिए 180 पद, IFS के लिए 37, IPS के लिए 200 और शेष पद A और B सेवा के लिए भरे जाएंगे ।