Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, FIR करने की मांग

0 283

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। प्रमुख विपक्षी पार्टियों के द्वारा सीएम नीतीश पर इसे लेकर लगातार हमले किये जा रहे हैं। वहीं अब लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के सुप्रीमो एवं सांसद चिराग पासवान ने छपरा जहरीली मौत के मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मौतों को हत्या बताते हुए नीतीश कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तक की मांग की है।

चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जानी चाहिए? मैं उन पर कोई कानून के उल्लंघन का नहीं बल्कि छपरा में हुई हत्याओं का अपराधी होने का आरोप लगा रहा हूं।”

उन्होंने बिहार के सीएम पर उनकी “पीएगा तो मरेगा” टिप्पणियों के लिए हमला किया एवं कहा कि यह जहरीली शराब की घटना में कई मौतों के बाद भी नीतीश कुमार के अहंकार को उजागर करता है। मुझे भरोसा है कि किसी भी प्रदेश का कोई भी सीएम प्रदेश के लोगों के लिए इस प्रकार की असंवेदनशील और शर्मनाक टिप्पणी नहीं करेगा। यह नीतीश कुमार का अहंकार है जो इस मामले में नजर आ रहा है।

पासवान ने कहा कि यदि बिहार में मद्यनिषेध कानून को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए? क्या नीतीश कुमार को इसके लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहिए?’ आगे उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे, जिन्होंने जहरीली शराब त्रासदी में अपनी जान गंवाई है तथा फिर राज्यपाल से मिलेंगे तथा प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे।

आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है ।लेकिन इसपर प्रतिबंध पूरी तरह से कभी नहीं लगा। आम लोगों और प्रशासन की मिलीभगत से लगातार यह बिकता रहा । इस छपरा घटना में भी थाने से स्प्रिंट मिलने की बात सामने आ रही है। जिसे लेकर थाने के स्टाफ को सस्पेंड भी किया गया है। वहीं जांच भी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.