Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

चिराग पासवान को मिला जेड कैटेगरी की सुरक्षा, हथियारों से लैस 33 सुरक्षागार्ड रहेंगे तैनात

0 590

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश की राजनीति में पीएम मोदी के हनुमान कहे जानेवाले अब चिराग पासवान विशेष सुरक्षा घेराबंदी में रहेंगे। उन्हें जेड कटेगरी की सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर दी जाएगी। दरअसल मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बाद बिहार के नेता चिराग पासवान को ये सुविधा देने का फैसला किया है। IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आने के बाद एलजेपी के चिराग पासवान गुट ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड कैटेगरी की VIP सुरक्षा दी है। चिराग पासवान को यह सुरक्षा बिहार में दी जाएगी।

चिराग पासवान को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा में 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इसके साथ ही हथियार से लैस 10 सुरक्षाकर्मी उनके आवास पर तैनात रहेंगे। साथ ही 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा को अपग्रेड करके पूरे देश के लिए जेड श्रेणी कर दिया है। इससे पहले उन्हें पश्चिम बंगाल में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। नित्यानंद राय को बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, तब उन्हें सीआरपीएफ की जेड श्रेणी सुरक्षा दिया गया था।

आपको बता दें कि चिराग पासवान लोजपा, रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और जमुई से इस वक्त सांसद हैं। वे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं । हालांकि अभी पूरी तरह से उन्होंने एनडीए में शामिल होने का एलान नहीं किया है लेकिन बिहार विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन दिया था। वहीं उनके चाचा पशुपति पारस भी एनडीए में हैं और वे केंद्रीय मंत्री हैं । दोनों यानि चाचा-भतीजे ने अपनी-अपनी पार्टी बना ली है। साथ ही अक्सर दोनों एक दूसरे पर आरोप भी लगाते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.