Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर चिराग ने अकेले उपचुनाव लड़ने का किया एलान, कहा- जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा

0 169

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोजपा गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान अब अपने तेवर में दिखाई देने लगे हैं । वे चाहते हैं कि  उनकी गुट की पार्टी लोजपा मजबूत बने। फिलहाल वे किसी भी दल के साथ गठबंधन के मूड में नहीं हैं । वे अकेले अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाना चाहते हैं ।

इसका अंदाजा बिहार मे होनेवाली 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से समझा जा सकता है। उन्होंने बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

चिराग ने कहा है कि विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर होने वाले उपचुनाव में लोजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. चिराग ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए शीघ्र ही बैठक होगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन के लोग चुनाव लड़ने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि लोजपा संसदीय बोर्ड की ओर से जल्द ही उपचुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। किसी दल से समझौता के सवाल पर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

जानकारों का कहना है कि लोजपा के पास अपना एक जनाधार है, जिसपर चिराग अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहते हैं। देखा जाये तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने भले ही केवल एक सीट पर जीत हासिल की हो, लेकिन जदयू, राजद और कांग्रेस को उसने काफी नुकसान पहुंचाया।

चिराग के उम्मीदवारों ने इन दलों के उम्मीदवारों के काफी वोट काटे थे। अब जब चिराग ने उपचुनाव लड़ने का भी फैसला किया है, तो इस बार फिर राजद, जदयू और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रेशमी देवी,मनिका (मुखिया प्रत्याशी)

मालूम हो कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। तारापुर से मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी विजयी रहे थे।

दोनों विधायकों का असमय निधन हो गया। हालांकि चुनाव की तारीखों का अब तक एलान नहीं हुआ है, मगर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है।

गौरतलब हो कि लोजपा इस समय दो गुट में टूट चुकी है। एक का नेतृत्व उनके चाचा पशुपति पारस कर रहे हैं तो दूसरे का नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं। दोनों पार्टी पर दावा ठोक रहे हैं कि वे ही असली लोजपा के अध्यक्ष हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.