Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पिपरौरा पंचायत में जल संकट को लेकर मुखिया धनंजय यादव ने की जिलाधिकारी से भेंट, सौंपा ज्ञापन

0 382

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गर्मी का सीजन आते ही औरंगाबाद जिले के कई पंचायतों में जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इसे लेकर पंचायतों में अब जनप्रतिनिधियों पर भी जनता का दवाब बढ़ने लगा है। ग्रामीणों के पास पीने का पानी नहीं है। जबकि मवेशियों के लिए भी पानी नहीं मिलने से गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से सोमवार को औरंगाबाद स्थित उनके कार्यालय में जाकर भेंट की और आवेदन के माध्यम से पंचायत में उत्पन्न हुई जल संकट की समस्याओं को रखा।

बजाज ऑफर

इस आवेदन के द्वारा मुखिया धनंजय यादव ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनके पंचायत के कई गांव जल संकट से जुझ रहे हैं, जिनमें मंझार, गौसपुर, गोबराहा, विलासपुर, सलेमपुर, मिश्रीखाप, फ़ुलवरिया तथा रामचरण बिगहा, उचौली एवं कन्हैल शामिल है।
उन्होंने जिलाधिकारी से समस्याओं को दर्शाते हुए कहा कि इन गांवों में अबतक नल -जल नहीं लगने के कारण से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने डीएम से इस तपती गर्मी में पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की।

मुखिया जी ने यह भी मांग की कि उनके पंचायत में कई हैंडपंप ऐसे हैं जो खराब हैं। जिसे अगर बनवाया जाए तो लोगों की समस्या कुछ दूर होगी । इसपर डीएम  सौरभ जोरवाल ने कहा कि वे ऐसे खराब हैंडपंप की सूची दें । वहीं इन सभी समस्याओं को दूर करने का जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया और कहा कि समस्याएँ जल्द दूर होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.