Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में बटाने नदी पर होगा चेकडैम का निर्माण, विधायक, डीएम, डीडीसी ने किया स्थल का निरीक्षण

0 443

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा माननीय सदर विधायक के साथ औरंगाबाद प्रखंड के रायपुरा ग्राम में बटाने नदी पर चेक डैम के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।

Mla, Dm, DDC

उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि बटाने नदी पर चेकडैम के निर्माण से इस क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ साथ ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा जिससे भू जल स्तर में सुधार होगा। साथ ही आस पास के गावों में मवेशियों के लिए पीने का पानी भी सालों भर उपलब्ध रहेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को चेकडैम के निर्माण हेतु प्राकल्लन तैयार कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही औरंगाबाद जिले के अन्य प्रखंडों में आवश्यकतानुसार स्थल चिन्हित कर चेक डैम के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर माननीय सदर विधायक, श्री आनंद शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

वहीं एक अन्य खबर में बीते कल यानी मंगलवार को उप विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों, जिला मुख्य प्रबंधक (LDM), महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के साथ उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई । साथ ही बैंकर्स एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों मनरेगा के साथ मनरेगा मजदूरों का आधार बेस्ड भुगतान में आ रही समस्या के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में सभी पंचायतों में बैंक द्वारा शिविर लगाकर लाभुकों का समस्या का निराकरण करने का निर्णय लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.