Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में पलायन रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर करे काम: जाप नेता विजय कुमार उर्फ गोलू

0 111

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलु यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अगर बिहार में ही रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं, तो यहां के कुशल कामगारों को पलायन कर दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही वहां उनका शोषण होगा। बिहार जैसे राज्य के लिए पलायन प्रमुख समस्या है। जिस पर न बिहार और न केंद्र की सरकार ने कभी ध्यान देना जरूरी समझा। परिणाम स्वरूप आज भी पलायन जारी है।

बजाज ऑफर ।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार कार्य करे तो बिहार में ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पलायन की समस्या बहुत हद तक कम होगी । साथ ही प्रदेश के कामगार भाईयों को दूसरे प्रदेश में जाकर अपमानित होना नहीं पड़ेगा।

गोलु ने कहा कि रोड और बिजली से सिर्फ रोजगार नहीं मिलेगा। इसके लिए यहां बड़े-बड़े कल कारखानों के लगाने की जरूरत है। निवेशकों को निवेश के लिए एक आदर्श माहौल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और यहीं इंडस्ट्री लगाना चाहिए, ताकि बिहारी भाई, यहीं अपने प्रदेश में रोजगार पाकर सम्मान के साथ जिंदगी गुजार सके। यहीं पर क्रय-व्यय करे, जिससे मजदूर भाईयों के साथ-साथ बिहार की भी तरक्की हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.