Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CBSE 12 वीं की रिजल्ट हुई जारी , ऐसे देखें अपनी रिजल्ट

0 161

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: CBSE 12 वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। यह परिणाम जारी दोपहर दो बजे की गई ।  जिसमें लड़कियां- 99.67 प्रतिशत, लड़के- 99.13 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर- 100 प्रतिशत पास हुए हैं।वहीं सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा ।

Cbse

इस साल कुल 1,18,846 छात्रों का रिजल्ट आना था, वहीं एग्जाम के योग्य छात्राओं की संख्या 1,00,653 थी जिसमे से 1,18,819 छात्रों को सफलता मिली है। 99.98 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया है। इस साल जारी रिजल्ट के अनुसार छात्र और छात्राओं का पास प्रत‍िशत बराबर है।

इसके अलावा एसएसएस के जरिए भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए   लिखकर 09248082883 पर SMS करें, अपने मोबाइल पर ISC RESULT 2021 प्राप्त करने के लिए ISC लिखकर 09248082883 पर SMS करें।

आपको बता दें कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया गया है इसमें 10वीं  और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं क्लास के इंटरनल एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। स्टूडेंट्स के 10वीं क्लास के 5 में से बेस्ट 3 पेपर्स के मार्क्स लिए गए हैं।

गौरतलब हो कि इस वर्ष बिना परीक्षा के ही वैकल्पिक आकलन नीति के आधार पर रिजल्ट दिया गया है। क्योंकि इस वर्ष कोरोना की दूसरी भयावह लहर के कारण इसे टालना पड़ा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.