Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में मवेशी लदे ट्रक को बजरंग दल के सदस्यों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार

0 377

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में लगातार गौ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि गौ रक्षकों और पुलिस की तत्परता से वे पकड़े भी जा रहे हैं। एकबार फिर से औरंगाबाद में ट्रक में भरकर मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि मवेशी लदे ट्रक को नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रीज से पकड़ा गया है।

इस मामले में चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनमें गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के बैकपुरा निवासी शहील खान, चेरकी खाप गांव निवासी अयूब खान शामिल है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशी लदे ट्रक को पकड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा है। मवेशियों को देवकुंड गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि ट्रक में क्रूरता पूर्वक 40 से ज्यादा गायों को भरा गया था। इसमें दो की मौत हो चुकी है। मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि रात में ही मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने की तैयारी तस्करों द्वारा की गई थी, लेकिन इसकी गुप्त सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। सूचना के फौरन बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रीज पर आधी रात को पहुंचे और मवेशी लदे ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। आपको बताते चलें कि दो दिन पहले ही दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ चौक से एक दूध वाहन लिखे ट्रक व पिकअप से मवेशियों को पकड़ा गया था।

डॉक्टर संत प्रसाद

वहीं पशु तस्करी मामले में विहिप के धर्म प्रसार विभाग प्रमुख डॉक्टर संत ने कहा कि सभी पशुओं को बकरीद त्योहार के मद्देनजर कत्ल करने के लिए ले जाया जा रहा था। यह पशु कानून का खुलम खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कई पशु तस्करों को उन्होंने पकड़वाया है। जिससे अब उन्हें भी लगातार धमकियाँ मिलते रहती है। इससे संबंधित वे मदनपुर थाने में पहले आवेदन भी दे चुके हैं। इन पशु तस्करों पर प्रशासन से मांग करता हूँ कि कड़ी कारवाई करें। ताकि निरीह प्राणियों की रक्षा हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.